Pakistan Crisis: पाकिस्तान के पास बचा है तीन सप्ताह का पैसा, बेकाबू हो सकती है स्थितियां

Samachar Jagat | Saturday, 04 Feb 2023 09:59:44 AM
Pakistan Crisis: Pakistan has money left for three weeks, the situation can become uncontrollable

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान का खजाना खाली हो चुका है और हालात बहुत खराब है। आर्थिक स्थिती लगातार बिगड़ती जा रही है और इसके कारण ही वहां लोगों का जीना अब मुश्किल होता जा रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहते है आने वाले कुछ दिनों में पाकिस्तान रोड पर आ जाएगा। महंगाई भी लगातार बढ़ रही है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। लेकिन इधर, उसका विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से खत्म होता जा रहा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जल्द ही उसे लोन नहीं देता है तो तो पाकिस्तान डिफॉल्ट हो जाएगा।

खबरों की माने तो पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 3.09 अरब डॉलर रह गया है। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि इतने पैसे में पाकिस्तान तीन हफ्ते से भी कम समय तक जरूरी चीजों का आयात कर पाएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.