Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाक में हिंसा जारी, पीएम शहबाज के घर पर हमला, वाहनाें में लगाई आग

Samachar Jagat | Thursday, 11 May 2023 07:55:26 AM
Pakistan: Violence continues in Pakistan after Imran Khan's arrest, PM Shahbaz's house attacked, vehicles set on fire

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को दो दिन हो चुके है लेकिन पाकिस्तान में मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। उनकी पार्टी के नेता और उनके समर्थकों का अभी भी धरना प्रदर्शन जारी है। खान की गिरफ्तारी से बौखलाए उनके समर्थकों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े लगभग 1000 शरारती तत्व शहबाज के लाहौर स्थित आवास पहुंचे और वहां पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगा दी। वहीं पाकिस्तान पुलिस का कहना है की इमरान खान के इन समर्थकों ने शहबाज के आवास के भीतर पेट्रोल बम भी फेंके।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब शहबाज शरीफ के आवास पर हमला किया गया उस समय गार्ड वहां मौजूद थे। वहीं शरारती तत्वों ने एक पुलिस चौकी में भी आग लगा दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने बीते दो दिनों में पंजाब में 14 सरकारी इमारतों और 21 पुलिस वाहनों में आग लगाई है।

pc- ndtv.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.