- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं रहा है। एक और जहां फैंस मैं इस बात को लेकर नाराजगी है वही सीएसके के पूर्व खिलाड़ी भी आईपीएल में मिल रही लगातार हर को पचा नहीं पा रहे हैं। पहले चेन्नई सुपर किंग के लिए खेल चुके भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अब एक बार फिर से इस टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। पहले बता दें की चेन्नई सुपर किंग लगातार आईपीएल के दूसरे सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। आईए जानते हैं कि हरभजन सिंह क्या कहा है...
अश्विन को शामिल नहीं करने पर उठाए सवाल
भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन को लगातार टीम से बाहर रखने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हरभजन सिंह ने कहा है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किस आधार पर चेन्नई सुपर किंग अपनी टीम का चयन कर रही है क्योंकि नतीजे तो उनके पक्ष में आ नहीं रहे हैं। भज्जी ने सीधे तौर पर चयन समिति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब रविचंद्रन अश्विन को खिलाना ही नहीं है तो उसे फिर 10 करोड रुपए ड्रेसिंग रूप में बैठने के लिए दिए गए हैं क्या ?? पूर्व गेंदबाज ने और भी दूसरे खिलाड़ियों का नाम नहीं लेते हुए कहा कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो बिल्कुल प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्हें तो लगातार मौके दिए जा रहे हैं फिर अश्विन को मौका क्यों नहीं दिया जा सकता।
प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर
बताने की आईपीएल 2025 में सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग बन गई है। आईपीएल के इतिहास में सबसे टॉप पर रहने वाली यह टीम इस बार काफी संघर्ष करती हुई नजर आई है। बीच श्रृंखला में नियमित कप्तान गायकवाड़ के कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की अगवाई जरूर की लेकिन वह नतीजे में बदलाव नहीं कर सके।
PC : NDTV