World Cup 2023: जाने किस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बन सकते है सयुंक्त वर्ल्ड कप चैंपियन

Samachar Jagat | Saturday, 18 Nov 2023 11:33:02 AM
World Cup 2023: Know in which situation both India and Australia can become joint World Cup champions

इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन बड़ा होने वाला है और वो इसलिए की इस दिन वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस खिताब को जीतने की होगी।

इसके साथ ही इस मुकाबले में अगर बारिश हो जाती है तो फिर क्या होगा। वैसे तो बारिश की आशंका ना के बराबर है, लेकिन फैन्स यह भी जानना चाहते है की यदि बारिश आती है और फाइनल मुकाबला रूक जाता है तो फिर क्या होगा।

इसके लिए आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। ऐसे में यदि फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश आती है और मैच पूरी तरह से रूक जाता है तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा। यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा? इसको लेकर भी आईसीसी ने स्पष्ट जानकारी दे रखी है। यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.