IGI Aviation Services: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के  पदों पर निकली भर्ती, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

Hanuman | Friday, 11 Jul 2025 03:25:11 PM
IGI Aviation Services: Recruitment for the posts of airport ground staff and loader, this much salary will be given if selected

इंटरनेट डेस्क। आईजीआई एविएशन सर्विसेज की ओर से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर (केवल पुरुष) पदों की भर्ती निकाली गई है। कुल 1446 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए 21 सितंबर, 2025 आवेदन करने का मोका होगा। इसके लिए बारहवीं और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पद पर चयन होने पर प्रतिमाह 25,000 से 35,000 रुपए और लोडर के पद के लिए प्रतिमाह 15,000 से 25,000 रुपए तक वेतन मिलेगा।

भर्ती का विवरण इस प्रकार है:
पदों का नाम: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर (केवल पुरुष) पद
पद: 1446
आवेदन करने की अन्तिम तारीख: 21 सितंबर, 2025
इस प्रकार करें आवेदन: आधिकारिक वेबसाइड   igiaviationdelhi.com  से पूरी जानकारी प्राप्त कर आप आवेदन कर सकते हैं। 

PC: okcredit.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.