बजरंगबली के 12 नामों की महिमा

Samachar Jagat | Tuesday, 23 May 2017 12:37:38 PM
The glory of the names of Bajrangbali

 मंगलवार को बजरंगबली की पूजा का सबसे उत्तम दिन माना गया है, वहीं बजरंगबली के नामों का भी विशेष महत्व है। इन नामों को यदि समयानुसार लिया जाए तो बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा प्रदान करते हैं।

बजरंगबली के नामों की महिमा :-

राम भक्त, महाबल, बजरंग बली, महावीर हनुमान, शंकर सुमन, केसरी नंदन, अंजनी पुत्र, पवन सुत, अमित विक्रम, समेष्ट, लक्ष्मण, प्राण दाता प्रातःकाल उठते ही जिस अवस्था में हैं, इन बारह नामों को ग्यारह बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।

लाल स्याही से मंगलवार को भोज पत्र पर ये बारह नाम लिखकर मंगलवार के ही दिन ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होगा। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है।

क्यों रात को सोते समय पानी से भरकर रखनी चाहिए बाल्टी

नित्य नियम से बजरंगबली का नाम लेने वाले व्यक्ति को हमेशा पारिवारिक सुख मिलता रहता है।

रात को सोते समय बजरंगबली का नाम लेने वाला व्यक्ति अपने शत्रु को हराकर विजय प्राप्त करता  है।

एक नहीं, दो नहीं, हनुमान जी के हुए थे तीन विवाह तो भी कहलाए ब्रह्मचारी

इन बारह नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की बजरंगबली दसों दिशाओं से एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं।

यात्रा के समय एवं न्यायालय में पड़े विवाद के लिए इन बारह नामों को लेने से सभी बाधाऐं और विघ्न दूर होते हैं।

READ MORE :-

एक मंदिर जो हजारों सालों से टिका है एक खंभे पर

जानिए! किस रंग की मिट्टी आपके लिए है शुभ

कछुए की अंगूठी पहनने से होती है धन में बरकत



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.