Beauty Tips: आपकों भी है तेज धूप से स्किन एलर्जी तो इन बातों का रखें जरूर ध्यान

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2023 02:31:07 PM
Beauty Tips: If you also have skin allergy from strong sunlight, then keep these things in mind

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है और उपर से तेज धूप के साथ गर्म हवा भी आपकों झुलसा के रख देती होगी। ऐसे में आपकों भी अगर सनबर्न, हीट रैशेज, मुहांसे की समस्या है तो आपकों कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ऐसे में आज आपकों बता रहे है कुछ ऐस िअप्स जिससे आप सनबर्न से बच सकते है।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
ये तो सबकों पता है की सुबह होते ही गर्मियों में सूरज की किरने इतनी तेजी के साथ आती है और ऐसी गर्म होती है की आपकी स्किन को जलाकर रख देती है। ऐसे में इनसे बचने के के लिए आपकों सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना जरूरी है। जिससे आप स्किन एलर्जी से बच सकते हैं। 

स्किन को मॉइस्चराइज़ रखें
इसके साथ साथ ही आपकों ये भी ध्यान रखना है की आपकों गर्मी के मौसम में स्किन को मुलायम बनाए रखना है। इसके लिए आपकों स्किन केयर रूटीन में एक अच्छी क्वालिटी की मॉइस्चराइजर रखनी चाहिए। जब भी आपकों लगे की आपकी त्वचा रूखी हो रही है या फिर जल रही है तो इसे लगाए।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.