Beauty Tips: बालों को बनाए रखना है काला तो इन हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल

Samachar Jagat | Thursday, 14 Sep 2023 01:08:06 PM
Beauty Tips: If you want to keep your hair black then use these hair oils.

इंटरनेट डेस्क। महिलाओं की खूबसूरी उनके बालों से होती है। ऐसे में स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना उनके लिए जरूरी होता है। अगर आप भी बालों की देखभाल नहीं करती हैये जल्दी बेजान हो जाते है। ऐसे मंे आप भी अगर बालों को काला और चमकदार रखना चाहती है तो आज आपको बता रहे है की कौन सा तेल इस्तेमाल कर सकती है। 

कोकोनट ऑयल 
आप अगर बालों को चमकदार और काला बनाए रखना चाहती है तो कोकोनट ऑयल से बालों की देखरेख कर सकती है। इसे सीधे बालों पर लगा सकते हैं, फिर 1-2 घंटे बाद धो लें। इससे बालों में नमी बनी रहती है। 

आलिव ऑयल 
इससे भी आपके बालों में फायदा होगा। यह बालों को डीप कंडीशनिंग देता है और उन्हें चमकदार और मजबूत बनाता है। आलिव ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते है जो बालों को नरम और चमकदार बनाते है। 

pc- healthshots.com,onlymyhealth.com,hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.