Government scheme: पति-पत्नी को साठ साल बाद मिलेगी पांच-पांच हजार रुपए की पेंशन, कर दें इस योजना में निवेश 

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Oct 2023 11:54:21 AM
Government scheme: Husband and wife will get pension of Rs 5,000 each after sixty years, invest in this scheme

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई प्रकार की पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज हम आपको केन्द सरकार की एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर आप प्रति माह पांच हजार रुपए तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं। इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है। इसमें 18 से 40 साल की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 

18 साल की उम्र में आवेदन करने पर आपको हर महीने केवल 210 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप और आपकी पत्नी दोनों मिलकर रोजाना 14 रुपए  की बचत करके प्रति माह 420 रुपए का निवेश करते हैं तो साठ साल की उम्र के बाद दोनों को पांच-पांच हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।

इस राशि से दोनों का बुढ़ापा अच्छे से गुजरेगा। आपको आज ही इस योजना में निवेश कर देना चाहिए। ये आपके लिए लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। 
 

PC: hdfcsales



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.