Hair Care Tips: आज से ही घर पर कर लें ये उपाय, बालों को मिलेगी मजबूती, आएगी चमक

Hanuman | Monday, 13 Oct 2025 02:32:00 PM
Hair Care Tips: Try these remedies at home from today itself, your hair will get strength and shine

इंटरनेट डेस्क। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण भरे माहौल में महिलाओं को बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। बहुत सी महिलाओं के लिए तो घने, लंबे और काले बाल एक सपना बनता जा रहा है। आप हम आपको एक घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप बालों को घना, लंबा, काला और रेशम जैसा मुलायम बना सकता है।

इसके लिए आपको सरसों के तेल और मैथी के दानों का उपयोग करना होगा। आप एक बर्तन में 4-5 चम्मच सरसों का तेल डालकर इसे 2 चम्मच मेथी दाना मिलाकर गर्म कर लें। इसके बाद आप सप्ताह में दो दिन इस तेल से बालों की मालिश करें। ये मिश्रण आपके बालों के लिए वरदान साबित होगा। सरसों के तेल की गर्म तासीर सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में उपयोगी है। इसका उपयोग करने से बालों की जड़ों तक ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण पहुंचता है। जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल तेजी से उगते हैं। ये तेल स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन, रूसी और फंगस को दूर करने में उपयोगी है। इससे बालों का बेहतर विकास होता है। सरसों के तेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को अंदर से मजबूत बनाने में उपयोगी है।

मेथी दाना बालों को प्रोटीन देकर उन्हें मजबूती बनाने में है सहायक

वहीं मेथी दानों में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसिथिन भरपूर मात्रा में मिलते हैं। मेथी दाना बालों को प्रोटीन देकर उन्हें मजबूती बनाने में सहायक है। इससे बाल लंबे और घने बनते हैं। मेथी के दानों में हार्मोन बैलेंस करने वाले गुण मिलते हैं, जो हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होने वाले बाल झड़ने की समस्या को कम करने में सहायक है। मेथी दाने सिर की रूसी और खुजली को जड़ से खत्म करने में भी सहायक है।

PC: garnier, azizaksoz, haircode
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.