Health Tips: इन चीजों का सेवन भी कर सकता है आपके लिवर को डेमेज, संभलकर करे सेवन

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Apr 2023 02:08:19 PM
Health Tips: Consuming these things can also damage your liver, consume it carefully

इंटरनेट डेस्क। लिवर शरीर का अहम अंग होता है अगर ये काम करना बंद कर दे तो आपका शरीर किसी काम का नहीं रहेगा। वैसे शरीर के हर का अंग का यही सिस्टम है। लेकिन आपकों बता दें की लिवर खराब होने के लिए जितनी शराब जिम्मेदार ऐसी ही और भी चीजे है जो इसे खराब कर सकती है। जानते है उनके बारे में।

चीनी का सेवन
आप भी अगर चीनी का सेवन जरूरत से ज्यादा कर रहे है तो यह आपके लिवर के लिए खतरनाक है। ऐसा इसलिए कि ज्यादा चीनी खाने से लिवर शुगर को फैट में बदलता है और ये फैट लीवर को खराब कर सकती है। इसकी वजह से ही आपको फैटी लिवर की समस्या पैदा हो जाती है।

सोडा और कोला
इसके साथ ही आप अगर सोड़ा का ज्यादा सेवन करते है या फिर आप बाजार में बिकने वाने कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीते है तो ये आपके लीवर को डैमेज कर सकता है। इन ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में ये आपके मोटापे और शरीर में फैट बढ़ाते है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.