Health Tips: दिख रहे हो ये लक्षण तो तुरंत करें ये काम, बच सकते है हार्ट अटैक से

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2023 01:30:10 PM
Health Tips: If you are seeing these symptoms then do this work immediately, you can avoid heart attack

इंटरनेट डेस्क। हार्ट अटैक के मामले आजकल बहुत देखने को मिल रहे है और अब तो ये समस्या छोटी उम्र के लोगों में भी दिखाई देने लगी है। ऐसे में आजकल जिस तरीके से किसी को भी हार्ट अटैक हो रहा है, वह देखते हुए लोगों के दिमाग में सवाल जरूर उठ रहा है की अकेले में हार्ट अटैक आ जाए तो क्या करना चाहिए।

लक्षणों को पहचाने
आपके शरीर में दर्द या बैचनी महसूस हो रही है। आपको सीने में भारीपन, जकड़न, जलन हो रही है। यह आपके हार्ट अटैक के कारण बन सकते है। दिल की धड़कन बढ़ी हुई है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

सॉर्बिट्रेट एस्पिरिन टैबलेट रखें पास
आपकों अगर ये चीज दिख रही है तो आपकों जीभ के नीचे सॉर्बिट्रेट एस्पिरिन टैबलेट दवाए रखनी है। एस्पिरिन ब्लड क्लॉट होने से रोकता है। साथ ही  यह आर्टरी में ब्लॉकेज को होने से रोकता है। इतनी देर में आप हॉस्पीटल पहुंच जाएंगे। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.