- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौडभरी लाइफ ने लोगांे को कई बीमारियां दे दी है। इनमें से ही एक हैं घुटनों का दर्द। इस दर्द से युवा पीढ़ी से लेकर बड़े- बुजुर्ग तक परेशान है। लेकिन आप इस दर्द से छुटकारा घरेलू नुस्खे अपनाकर पा सकते हैं। ऐसे में यदि आपके घुटने में दर्द है या आपके घर में किसी के दर्द है तो फिर आप ये काम कर सकते है।
आराम करने की है जरूरत
जानकारी के अनुसार न्यूरोथेरेपिस्ट बताते हैं कि जिन लोगों को घुटने में दर्द जैसी समस्या हो, उन्हें आराम करने की आवश्यकता है, ज्यादा चलने से वे बचें और अधिक समय तक खड़े रहने से भी बचें।
ऐसे तेल करें तैयार
घुटने के दर्द के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिसमें सबसे पहले तेल से मालिश करना फायदेमंद है। इसके लिए सरसों तेल में अजवाइन, मेथी, हल्दी और लहसुन डालकर उसे गर्म करें और फिर घुटने पर लगाएं। यह घुटने के दर्द के लिए बहुत असरदार उपाय है, जिससे तुरंत आराम मिलता है। वहीं इसके अलावा, आप एक लेप भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा चुना, दालचीनी, हल्दी और कुछ फिटकरी को सरसों तेल में मिलाकर लेप बनाएं और इसे घुटने पर लगाएं।
pc- health
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18].