Health Tips: सुबह सुबह कर लेंगे आप भी इन पेड़ो की पत्तियों का सेवन तो शुगर रहेगी कंट्रोल में

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 01:11:48 PM
Health Tips: If you consume the leaves of these trees in the morning, sugar will remain under control.

इंटरनेट डेेस्क। खान पान और आज की भागदौड़ भरी लाइफ ने लोगों को कई बीमारियां दे दी है और उनमें से ही एक है डायबिटीज। डायबिटीज में खून में शुगर का लेवल बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में ये आपके लिए बड़ा ही खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक हर्ब्स हैं जिनका सेवन करने से ब्लड शुगर बहुत कंट्रोल रहता है। इन्हीं में से आप कुछ पेड़ों के पत्ते होते हैं जिनका सुबह सुबह सेवन कर ले तो ब्लड शुगर का लेवल मैंटेन रहता है।

आम की पत्तियां
आप डायबिटीज के दौरान आम की पत्तियों का सेवन कर सकते है। इसमें एंटी-डायबेटिक गुण होता है, अगर सुबह-सुबह आप आम के पत्तों को चबाएं तो दिन भर ब्लड शुगर नहीं बढ़ेगा। 

नीम के पत्ते
नीम के पत्ते कड़वे होते है और स्वाद भी आपको पसंद नहीं आएगा। लेकिन डायबिटीज में आप स्वाद को भूलकर सुबह सुबह नीम के पत्ते चबा लेंगे तो आपको फायदा मिलेगा। नीम की पत्तियां सिर्फ खून ही साफ नहीं करती बल्कि यह खून से शुगर को भी निकाल देती है। 

pc-abp news, webdunai,india tv hindi
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.