Health Tips : अगर हो गया है आपकों भी पीलिया तो इन चीजों के जूस का करें सेवन

Samachar Jagat | Wednesday, 05 Apr 2023 02:14:22 PM
Health Tips:  If you have also drunk, then consume the juice of these things

इंटरेनट डेस्क। आपकों अगर लगातार बुखार आ रहा है और आपकों भूख नहीं लग रही है तो यह आपके लिए किसी बड़ी बीमारी के संकेत हो सकते है। इसके साथ ही आपकों डॉक्टर से सलाह जरूर कर लेनी चाहिए। ऐसे संकेत अधिकतर पीलिया की बीमारी में सामने आते है। ये कॉमन लीवर डिसऑर्डर्स में से एक है। ऐसे में आपकों डॉक्टर को तो दिखाना ही है साथ ही आपकों कुछ खाने पीने का भी ध्यान रखना होगा।

गन्ने का जूस
अगर आपकों डॉक्टर ने कह दिया है की आपकों पीलिया हो गया है तो आपकों गन्ने का जूस पीना चाहिए। इस समय बाजार में आपकों गन्ने का जूस खूब मिल जाएगा। पीलिया में गन्ने का जूस सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके सेवन से लिवर मजबूत होता है। 

मूली का जूस
वैसे आपकों मूली अभी मार्केट में कम मिलेगी लेकिन आपकों अगर दवा के रूप में चाहिए तो आपकों यह बड़ी सब्जी मंडी में आराम से मिल जाएगी। ऐसे में आपकों पीलिया में मूली का जूस भी पीने की सलाह दी जाती है। मूली का जूस एक्सट्रा बिलीरुबिन को बाहर निकालने में मदद करता है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.