Health Tips: पेट में हो रहा दर्द हो सकता है अपेंडिक्स, मिले ऐसे संकेत तो करें डॉक्टर से संपर्क

Samachar Jagat | Saturday, 02 Dec 2023 01:34:55 PM
Health Tips: Stomach pain could be appendix, if you get such signs then contact a doctor.

इंटरनेट डेस्क। बदलती लाइफ स्टायल और खान पान ने आजकल लोगों को कई तरह की बीमारियां दे दी है। इन बीमारियों में से एक बीमारी है अपेंडिसाइटिस। वैसे तो यह एक आम समस्या है, लेकिन कई बार इसका दर्द इतना खतरनाक होता है की आपकों परेशान कर देता है और आप इसे लगातार इग्नोर करते है तो यह ऑपरेशन की समस्या भी खड़ा कर देता है। 

अपेंडिसाइटिस के लक्षण
लगातार पेट में दाएं साइड में दर्द रहना 
पेट में निचली साइड में दर्द
नाभि के आसपास अचानक तेज दर्द होना और फिर रूक जाना
बार-बार खांसी होना
चलते समय थकान होना

क्या है इलाज
जनकारी के अनुसार अपेंडिक्स का वैसे तो कोई इलाज नही है। ये खाली ऑपरेशन से ही ठीक होता है। लेकिन ये तब की बात है जब आपकों आराम नहीं हो और लगातार आपकों दर्द रह रहा हो। इसके लिए सर्जरी के बाद एंटीबायोटिक दवाओं को लेना पड़ता है। ऐसे कभी कभी दर्द होतो आप दवा से भी ठीक हो सकते है, लेकिन आप समय से डॉक्टर से मिले और इसका उपचार लेते रहे। 

pc- medcords.com, news18 hindi,healthcarentsickcare.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.