Health Tips: गर्मियों में रहना हेल्दी तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2023 02:25:07 PM
Health Tips: To stay healthy in summer, include these superfoods in your diet

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। अप्रैल का आधा महीना जा चुका है और उसके साथ ही अब तेज धूप और गर्म हवा भी चलने लगी है।  ऐसे मौसम में अपने सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में आपके लिए फायदेमंद है।

मौसमी फल
आप इन गर्मियों के मौसम में मौसमी फलां को अपनी डाइट में शामिल करें। आपकों बाजार में डाइट फल आराम से मिल जाते है। तरबूज, अंगूर, संतरे, खरबूजा आदी ऐेसे फल है जो आपके लिए बड़े ही फायदेमंद होते है।  इनके सेवन से आप हाइड्राइड भी रहेंगे और आपका पेट भी ठंडा रहेगा।

मौसमी सब्जिया
इसके साथ ही आपकों गर्मियों में मौसमी सब्जिया ज्यादा खानी चाहिए। इसमें सलाद का सेवन खूब करना चाहिए। आपकों खीरा, ककड़ी, तोरी जैसी सब्जिया ज्यादा खानी चाहिए। खीरा फाइबर से भरपूर होता है. इससे पेट सही रहता है।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.