Health Tips: जान ले आप भी साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण, दिखे तो तुरंत मिले डॉक्टर से

Samachar Jagat | Tuesday, 20 Jun 2023 01:19:54 PM
Health Tips: You should also know the symptoms of silent heart attack, if you see it, see a doctor immediately.

इंटरनेट डेस्क। हार्ट की बीमारी ऐसी है जो इस समय कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल रही है। ऐसे में कब किसी को अटैक आ जाए कोई पता ही नहीं चल पाता है। ऐसे में आज के समय में साइलेंट अटैक के मामले में भी ज्यादा देखने को मिल रहे है। ऐसे में आपको बता रहे साइलेंट अटैक के लक्षण।

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण  

1 सांस लेने में दिक्कत आना या सांस फूलना। मरीज को ऐसा लगता है कि वो काफी थक गया है और सांस फूल रही है तो डाक्टर से मिले।

2. मरीज को लेफ्ट हाथ-पैर, जबड़े, कंधे या कमर में हल्का दर्द महसूस होता है। 

3. इसके साथ ही आपको सीने में चुभन जैसा महसूस होता है या दबाव महसूस होता है तो भी डॉक्टर से मिले।

4. साइलेंट हार्ट अटैक में मरीज को ठंडा पसीना आने लगता है। ऐसे में आपको ठंडा पसीना आ रहा है और साथ में घबराहट हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिले।

pc- narayanahealth.org



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.