Recipe of the Day: अमरूद की भी बनती है बहुत ही स्वादिष्ट चटनी, ये है बनाने की आसान विधि 

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 05:07:34 PM
Recipe of the Day: Guava also makes very tasty chutney, this is the easy method to make it

इंटरनेट डेस्क। सर्दी के मौसम में अमरूद हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। क्या आपको पता है इसकी भी स्वादिष्ट चटनी बनाई जा सकती है। आज हम आपको इसे बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। 

जरूरी सामग्री:
4 अमरूद
4 हरी मिर्च
2 कप कटी हुई हरी धनिया
2 नींबू
2 इंच अदरक का टुकड़ा
2 छोटी चम्मच भुना-पिसा हुआ जीरा
स्वादासानुर नमक
1 छोटी चम्मच काला नमक
12 काली मिर्च

इस विधि से बना लें आप:
-सबसे पहले आप अमरूद के बीज निकाल लें। 
- अब मिक्सर में सभी चीजों को डालकर पीस लें। 
- इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट चटनी बन जाती है। 

PC: abplive



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.