Recipe Tips: मखाने का हलवा लगता है बड़ा ही टेस्टी, जान ले बनाने की रेसिपी

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 12:08:20 PM
Recipe Tips:  Makhana Halwa looks very tasty, know the recipe to make it.

इंटरनेट डेस्क। मखाने का सेवन स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही लाभदायक माना गया है। अगर आप इसका सेवन करते है तो इसके आपको कई फायदे होंगे। ऐसे में आज हम आपको मखाने का हलवा बनाने की रेसिपी बता रहे है जो आपको जरूर पसंद आएगी। तो आए जानते है। 

सामग्री
मखाने 200 ग्राम
घी एक कप
दूध एक गिलास
इलायची पाउडर
चीनी
ड्राई फ्रूट

विधि
सबसे पहले मखाने को घी में रोस्ट करें और फिर इसे मिक्सी में पीसकर पावडर तैयार करले। अब कड़ाही में डालें और उसमें दूध डालकर अच्छे से पकाएं। जब यह पक जाए तो अब उसमें रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट,चीनी और इलायची पाउडर डाले और पकने दे। खाने के समय उपर से घी डाले और सर्व करें।

pc- youtube
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.