Recipe Tips: आप भी खा सकते है ये लो कैलोरी भेलपुरी चाट

Shivkishore | Saturday, 17 Jun 2023 02:34:49 PM
Recipe Tips: You can also eat this low calorie Bhelpuri Chaat

इंटरनेट डेस्क। आपको भी चाट खाने का मन करता होगा लेकिन कई बार आप उसमें कैलोरी ज्यादा होने और कई कारणों से खाना कम पसंद करते है। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है लो कैलोरी भेलपुरी चाट जो आपको नुकसान भी नहीं देगी ओर आपको पसंद भी आएगी। जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
लईया
सेव
हरी चटनी
धनिया पत्ती
चाट मसाला
उबले आलू
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
इमली की चटनी

विधि

आपको एक कढ़ाई में तेल गर्म करना है और उसमें लईया डाल कुरकुरा होने तक जल लेना है। इसमें हल्दी और नमक मिला दे। उबले आलू को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लें। इसके बाद प्याज, टमाटर हरी मिर्च को बारीक काट लें। बड़ा बर्तन लें और उसमें भूनें हुए लईया को डालें, इसके साथ ही बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालें। सभी को सही से मिला लें। इसके बाद हरी चटनी और इमली की चटनी मिला दे और ऊपर से चाट मसाला  छिड़क दें। तैयार है आपका चाट। 

pc- abstarnews.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.