Recipe Tips: आप भी घर पर बनाए बच्चों के लिए डोसा पिज्जा

Shivkishore | Friday, 05 May 2023 12:19:10 PM
Recipe Tips: You too can make dosa pizza for kids at home

इंटरनेट डेस्क। वैसे हर किसी को पिज्जा खाने का शौक होता है और आपकों भी यह शौक जरूर होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है पिज्जा की एक स्पेशल रेसिपी और वो है डोसा पिज्जा। तो आइए जानते है डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी।

सामग्री
4 कप इडली डोसा घोल
1 कप कद्दूकस की हुई चीज
2 कप बारीक कटा हुआ प्याज
2 कप बारीक कटा हुआ टमाटर
2 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
1 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
1 छोटा चम्मच तेल
4 चम्मच (उबला हुआ) स्वीट कॉर्न
2 बड़े चम्मच चिली सॉस
2 बड़े चम्मच टॉमेटो सॉस

विधि
आपको सारी सब्जियां को काट लेना है और एक जगह मिक्स कर लेना है। इसके बाद डोसा तवा गरम करना है और तवे पर घोल को फैलाना है। इसके बाद आपाको डोसा के ऊपर टोमेटो सॉस, चिली सॉस डालकर अच्छे से फैलाना है।

अब आप इसमें कटी हुई सब्जियां डाले और ऊपर से काली मिर्च पावडर और हल्का सा नमक डाले। इसके बाद इसमें कद्दूकस की हुई चीज डालें और अच्छे से पकने दे। आपका डोसा पिज्जा तैयार है। 

pc- cookpad.com
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.