Recipe Tips: केले की चिप्स खाकर खुश हो जाएंगे आपके बच्चे, बनाए ऐसे

Samachar Jagat | Friday, 08 Sep 2023 01:00:02 PM
Recipe Tips: Your children will be happy eating banana chips, make them like this

इंटरनेट डेस्क। वैसे बच्चों को खाने में कई तरीके के चिप्स,कुरकुरे और आदी चाहिए होते है, उनके मांगते ही आप जाकर उन्हें बाजार से लाके दे देते है। ऐसे में आप चिप्स बाजार से लाने की बजाय उन्हें घर पर भी बनाकर दे सकते है। तो आए आज जानते है केले की चिप्स बनाने की रेसीपी। 

सामग्री
कच्चे केले -5
नमक - स्वादानुसार
हल्दी - जरूरत के अनुसार
नारियल का तेल - तलने के लिए

विधि
कच्चे केले खरीदने और उसके बाद उन्हें छील लेना है। अब हाथों में थोड़ा तेल लगा लें और केले के स्लाइस काट लें। स्लाइस को बर्तन में डाले और पानी डाल दे। उपर से हल्दी और स्वादानुसार नमक डाले। अब पानी को निकाल दे और कड़ाही में तेल गर्म करें और चिप्स को तल ले।

pc- cookpad.com


 



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.