Tech Tips: गूगल फोटोज में अब आपको मिलेंगे ये नए फीचर्स, बहुत ही है उपयोगी

Samachar Jagat | Friday, 17 Nov 2023 03:11:27 PM
Tech Tips: Now you will get these new features in Google Photos, it is very useful

इंंटरनेट डेस्क। एआई तकनीक को लोगों द्वारा अपनी सुविधा के हिसाब से उपयोग किया जाता है। अब गूगल ने गूगल फोटोज के लिए नए एआई आधारित फीचर जारी किए गए हैं। गूगल फोटोज की ओर से अब एआई की सहायता से फोटो और वीडियोज यूजर के लिए ऑर्गेनाइज किया जा सकेगा। 

नए अपडेट के साथ गूगल फोटोज में Photo Stack फीचर लाया गया है। जिसके माध्यम से एक जैसे दिखने वाले सभी फोटोज को लाइब्रेरी में एक जगह जा सकेगा। वहीं दूसरे एआई फीचर के तहत स्क्रीनशॉट, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि सभी को फिल्टर करके अलग-अलग रख जा सकेगा। 

गूगल में समय-समय पर यूजर्स की सहायता से फीचर पेश किए जाते हैं। इन्हीं में ये फीचर भी शामिल हैं। नए फीचर के माध्यम से लोग अब किसी फोटो-वीडियो के लिए रिमाइंडर सेट कर सकेंगे। रिमाइंडर के डेट पर एप के माध्यम से आपको अलर्ट मिलेगा। 
 

PC: businessinsider



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.