अब बात होती है कि लड़के ऐसा क्या करें जिससे वो लड़कियों को बेडरूम में भी खुश रख सकें ! ख़ासतौर से बिस्तर में…आज हम आपको बताएंगे ऐसी कौनसी चीज़ें करने से आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपनी पत्नी को बिस्तर पर खुश और संतुष्ट रख सकते हैं ? तो अब घबराने की कोई बात नहीं की कैसे करें अपनी पार्टनर को बेडरूम में खुश l
ये टिप्स भले ही बहुत पुराने हो लेकिन हमेशा काम आते हैं!
तो ये रहे वो टिप्स जिन्हें करने से आप अपनी गर्लफ्रेंड या बीवी को बिस्तर में कर सकते हैं खुश और रख सकते हैं संतुष्ट…
अपनी पार्टनर से इजाज़त लें
सेक्स करने से सबसे पहले लड़की से इजाज़त लें l अगर उसने हाँ कर दी तो फिर उसके बाद यौन क्रिया में लीन होने का आपको पूरा हक़ है l
शुरुआत में जल्दबाजी ना करें
क्योंकि अगर शुरुआत में जल्दबाज़ी कर गए तो बीच में और अंत में करने जैसा कुछ बचेगा ही नहीं! तो इससे अच्छा है कि आप शुरुआत में आप जो भी करिए धीरे-धीरे करिए और फिर उसके बाद इजाज़त लेकर आगे बढ़िये और फिर जब लोहा गरम हो जाए, तब हथौड़ा मारिए!
ओरल सेक्स
एक लड़की, ओरल सेक्स काफी पसंद करती है l अगर आप चाहते हो कि वह बिस्तर पर आपका नाम ले-लेकर चिल्लाए तो ओरल सेक्स करने और करवाने का बिलकुल सही समय है ओरल सेक्स करें पार्टनर खुश होगी और आप में लीन हो जाएगी l ज़्यादा जोर लगाने की कोई ज़रुरत नहीं है, लेकिन हाँ ! आप इतना जोर लगा सकते हो कि वह उत्तेजित हो जाए!
आप उससे कितना प्यार करते हो उसे अपने प्यार का एहसास दिलाइए
एक लड़की तभी ही खुश होती है जब उसका प्रेमी उससे कहे कि उस लड़की के लिए, उसके अंदर कितना प्यार भरा हुआ है l और अगर आप शायराना अंदाज़ अपनाते हो तो फिर तो वारे-न्यारे हैं l आप जितनी प्यार भरी बातें करेंगे वह उतनी ही खुश और उत्तेजित होती जाएगी l
अलग-अलग सेक्स पोजीशनों ट्राई कीजिए
अगर आप यौन क्रिया के वक़्त सिर्फ एक ही पोजीशन में सेक्स करते रहे तो यकीनन लड़की बोर हो जाएगी l उसे पूरे समय खुश और संतुष्ट रखने के लिए आपको तरह-तरह की पोजीशन ट्राई करनी होगी जिससे आप भी खुश पार्टनर भी खुश l