Travel Tips: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाने से पहले जान ले आप भी ये नियम, करना होता है पालन

Samachar Jagat | Monday, 13 Mar 2023 03:33:15 PM
Travel Tips: Before going to the Golden Temple of Amritsar, you should also know these rules, you have to follow the rules

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल रहा है और उसके साथ ही आपका मन भी अगर घूमने का हो रहा है तो आप तैयार हो जाएये। आज हम आपकों एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां दुनियांभर से लोग पहुंचते है। जी हां हम बात कर रहे है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी गोल्डन टेम्पल के बारे में। आपकों बता रहे की आप यहां जाए तो किन बातों का ध्यान रखे।

सिर को ढंक ले
आप गोल्डन टेंपल जा रहे है तो सबसे पहले जो नियम है वो यह की आपकों यहां अपना सिर ढ़कना होगा। इसके बाद ही आपकों प्रवेश मिलेगा। ऐसे में पहले अपने सिर को ढ़कना होगा। चाहे पुरुष हो या महिला हो। इस नियम का पालन सबकों करना होगा। मंदिर के बाहर बांधने के लिए कपड़ा मिलता है यहां से आप खरीद सकते है।

जूते बाहर उतारें 
इसके साथ ही आपकों मंदिर में प्रवेश से पहले अपने जूते उतारने होंगे। साथ ही प्रवेश करने से पहले आपकों अच्छे से अपने पैर धोने होंगे और खुद को पवित्र करना होगा। इसके अलावा आपकों अपना फोन स्विच ऑफ करना होगा या। आप साइलेंट भी कर सकते है। 


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.