Travel Tips: फरवरी में जा रहे है घूमने तो फिर बना ले यहां का प्लान, बड़ी ही खूबसूरत हैं यह जगह

Samachar Jagat | Saturday, 03 Feb 2024 02:23:22 PM
Travel Tips: If you are going to visit in February then make a plan here, this place is very beautiful.

इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही अब सर्दी के कम होने की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में आप भी गर्मी के आने से पहले किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे है तो फिर आज आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और एंजोय कर सकते है। 

कसोल
इस बार बार आप पहाड़ों की सैर पर जा सकते है। इसके लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन हो सकता है। बता दे की यह जगह हिमाचल प्रदेश में है और कुल्लू जिले में बसी है।  यहां खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। 

औली
इसके अलावा आप चाहे तो उत्तराखंड के औली भी जा सकते है। यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांत भी है। यहा के  पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपके मन को मोह लेंगी। बता दें की इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं।

pc- aaj tak, www.redgostories.com, herzindagi.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.