Travel Tips: भारत पाकिस्तान बॉर्डर को देखना है नजदीक से तो आप भी पहुंच जाए इन दो राज्यों में

Samachar Jagat | Friday, 06 Oct 2023 01:18:17 PM
Travel Tips: If you want to see the India-Pakistan border closely, then you should also reach these two states.

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर एक लाेंग ट्रेवलिंग यात्रा करना चाहते है और आपका मन किसी ऐसी जगहों पर जाने का हो रहा है जहां से आप देश की बॉर्डर को देख सके। यानी के भारत और पाकिस्तान के बीच जो बॉर्डर है उसकों देख सकें तो आज आपको बता रहे है उन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और बॉर्डर को देख सकते है। 

राजस्थान 
आप अगर राजस्थान की यात्रा कर रहे है और बॉर्डर देखना चाहते है तो आप जैसलमेर पहुंच जाए आपको यहां भारत पाकिस्तान के बीच बॉर्डर दिख जाएगा। राजस्थान की 1035 किमी की सीमा पाकिस्तान से लगती है। राजस्थान के चार जिले जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर पाकिस्तान सीमा से लगते हैं।

गुजरात 
इसके साथ ही आप गुजरात भी जा सकते है और यहां से भी आप भारत पाकिस्तान के बीच लगने वाली बॉर्डर को देख सकते है। बता दें की 512 किमी की सीमा पाकिस्तान से लगती है। गुजरात में कच्छ के रण इलाके में कुल 508 किलोमीटर बॉर्डर है, जो पकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। यहां पर बहुत से लोग जाते है। 

pc- navbharat,nativeplanet.com,gujarattravelagent-com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.