Travel Tips: आईआरसीटीसी ने जापान के लिए पेश किया ये शानदार टूर पैकेज, केवल इतने रुपए में कर सकते हैं यात्रा पूरी

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 01:32:02 PM
Travel Tips: IRCTC has introduced this great tour package for Japan, you can complete the journey in just this much rupees

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका आगामी समय में जापान घूमने का प्लान है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। खबर ये है कि अब आईआरसीटीसी ने जापान भ्रमण के लिए एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज पेश किया है। उगते सूरज के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध जापान की खूबसूरती देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।  आईआरसीटीसी की ओर से अब SPLENDOURS OF JAPAN - CHERRY BLOSSOM SEASON EX CHENNAI नाम का 7 रातों और 8 दिनों का टूर पैकेज पेश किया गया है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत फ्लाइट यात्रा करवाई जाएगी। 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपकी यात्रा 20 मार्च, 2025 को चेन्नई से शुरू होगी। पैकेज के तहत खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। ये यात्रा आप केवल 2,93,500 रुपए में ही कर सकते हैं।

हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले यात्रा करने पर 3,90,600 रुपए और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 2,98,500 रुपए किराया आपको देना होगा। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.