Travel Tips: किसी जन्नत से कम नहीं है हिमाचल की गोद में बसा नारकंडा, बना लें घूमने का प्लान

Samachar Jagat | Wednesday, 24 May 2023 12:41:20 PM
Travel Tips: Narkanda situated in the lap of Himachal is no less than a paradise, make a plan to visit

इंटरनेट डेस्क। अगर आप गर्मी के मौसम में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हिमाचल प्रदेश में स्थित नारकंडा जा सकते हैं, जो हिमाचल की गोद में बसी बहुत ही शानदार जगह है। नारकंडा किसी जन्नत से कम नहीं है। यह छोटा सा शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है।

नारकंडा शहर भारत के सबसे पहले स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। अगर आप कम भीड़ वाले स्थान पर भ्रमण करना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्थान बेहतर विकल्प साबित होगा। यहां शिमला के मुकाबले कम भीड़ नजर आएगी। चारों ओर से ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ ये एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है। 

हिमालच प्रदेश के इस खूबसूरत स्थान को फलों का कटोरा भी कहा जाता है। यहां पर आपको स्कीइंग के साथ-साथ ट्रैकिंग का मजा लेने का भी मौका मिलेगा। आप आज ही अपने परिवार के साथ मिलकर यहां पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां का टूर आपके लिए यादगार बन जाएगा। 

PC: tripoto



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.