Travel Tips: घूमने के लिए आ सकते है आप भी इन जगहों पर, जुड़ी है कई कहानियां

Samachar Jagat | Saturday, 16 Sep 2023 01:38:53 PM
Travel Tips: You can also come to these places to visit, there are many stories associated with them.

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो आप दिल्ली की सैर कर चुके होंगे और कई जगहों को देख भी चुके होंगेे। लेकिन आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप घूमने का मजा ले सकते है। यह जगह बड़ी ही शानदार है और घूमने के लिए एक नंबर। ऐसे में आप यहां आ सकते है। 

जमाली कमाली का मकबरा
आप दिल्ली में मेहरौली आर्किओलॉजिकल पार्क में स्थित इस मकबरे को देखने आ सकते है। यह मकबरा मुगल काल के समय की आर्किटेक्चर की बहुत सुंदर मिसाल है। इस जगह के साथ भी एक कहानी मशहूर है कि यहां जिन्न रहते हैं। आप चाहे तो यहां घूमने के लिए आ सकते है। 

फिरोज शाह कोटला किला
इसके अलावा आप चाहे तो फिरोज शाह तुगलक द्वारा बनवाया गये फिरोज शाह कोटला किले को देखने भी आ सकते है। दिल्ली के सबसे हॉन्टेड जगहों में इसकी गिनती होती है। इस जगह के साथ कहानी जुड़ी है कि यहां जिन्नों का बसेरा है और जो लोग यहां आकर जिन्न से अपनी प्रॉब्लम का समाधान मांगने के लिए चिट्ठी छोड़कर जाते हैं। आप भी यहां आ सकते है। 

pc- adotrip.com,hmoob.in,navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.