Travel Tips: सर्दियों में आप भी जा सकते है घूमने के लिए इस बार इन जगहों पर

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Nov 2023 01:44:31 PM
Travel Tips: You can also visit these places this winter.

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार पूरा हो चुका है और उसके साथ ही अब सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब हर कोई घूमने जाने का प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और निकल जाना चाहिए इस बार घूमने के लिए। 

बिनसर
जी हां आप भी घूमने के लिए इस बार बिनसर जा सकते है। यह जगह उत्तराखंड की बेहद शानदार जगहों में से एक है। यहां आकर आप ताजी हवा में सांस ले सकते हैं। यहां ज्यादातर नेचुरल खूबसूरती है। ऐसेे में आप यहां आ सकते है। 

क्या है खास
आप यहा आ रहे तो आप यहां सुंदर बागों और झीलों के साथ, छोटे से शहर को देख सकते है। यह एक बड़ी ही ऑफबीट डेस्टिनेशन है। बिनसर से निकटतम रेलवे स्टेशन, काठगोदाम ऐसे में आप यहां आ सकते हैं।

pc- soulitude.in, india.com,bizarexpedition-com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.