Travel Tips: इस जगह पर घूमकर आप भी हो जाएंगे खुश, अभी बना ले प्लान

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Sep 2023 02:17:05 PM
Travel Tips: You too will be happy after visiting this place, make plans now

इंटरनेट डेस्क। घूमने गए हुए आपको भी ज्यादा समय हो गया है और आप भी काम के बोझ से बोर हो रहे है तो आपको भी घूमने जाने के लिए आज ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां आप घूमकर खुश हो जाएंगे। वैसे यह जगह घूमने के लिए लिहाज से बड़ी ही खूबसूरत है तो हो जाए तैयार और करले प्लानिंग।

डुवर्स, पश्चिम बंगाल
आप भी इस बार घूमने के लिए पश्चिम बंगाल का प्लान बनाले। यहां आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत स्पॉट देखने को मिलेंगे। वैसे भी पश्चिम बंगाल को घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह माना जाता है। यहां आप एडवेंचर का भी पूरा मजा उठा सकते है। डूवर्स एक बेहद खूबसूरत जगह है।

क्या है खास
बता दें की डुवर्स  अपनी समृद्ध जैवविविधता और वन्य संपदा के लिए जाना जाता है। यहा आप गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान, बक्सा टाइगर रिजर्व, जलदापाड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य घूमने के लिए जा सकते है। 

pc- east-himalaya.com,housing.com,whatshot.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.