Travel Tips: इस एक हिल स्टेशन की यात्रा करके ही खुश हो जाएंगे आप, देखने को मिलेगा बहुत कुछ

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2023 02:15:08 PM
Travel Tips: You will be happy only by visiting this one hill station, you will get to see a lot

इंटरनेट डेस्क। आप भी गोवा में वेकेशन के लिए जाने की सोच रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। गोवा एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। इसके साथ ही आपकों यहां आस पास में और भी शानदार और अच्छी जगह घूमने के लिए मिल जाएगी। गोवा से दूरी पर आप हिल स्टेशन पर भी जा सकते है। 

पंचगनी 
इसके साथ ही आप अपनी गोवा की इस यात्रा के दौरान पंचगनी भी जा सकते है। गोवा से इस जगह की दूरी वैसे तो 378 किमी दूर है। लेकिन यहां जाने का मजा जब ही है जब आप एक लंबी छुट्टी पर यहां आए। इस हिल स्टेशन के चारों और पांच हिल स्टेशन है और उसके नाम पर ही इसका नाम रखा गया है। 

कहा जा सकते है
यहां आप घूमने आने के बाद सिडनी पॉइंट, पारसी पॉइंट, मेप्रो गार्डन जा सकते है। इसके अलावा आप यहां टेबल टॉप माउंटेन और राजपुरी केव्स भी जा सकते है। इस जगह पर आने के लिए आपके पास अच्छा खास समय होना चाहिए।

pc- wikipedia.org, indiaherald.com, nativeplanet.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.