13 साल के बच्चे से टीचर को हुआ प्यार, पुलिस को कहा - मेरे पेट में है इसका बच्चा 

Trainee | Friday, 02 May 2025 08:44:40 PM
13 year old boy fell in love with his teacher told the police I am carrying his child in my womb

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया के आने के बाद से प्यार मोहब्बत के कुछ इस तरह के मामले सुनने को आते हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं। कुछ इसी तरह का मामला हीरों के लिए मशहूर शायर सूरत से सामने आया है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 13 साल के एक नाबालिक बच्चे से उसी की ट्यूशन टीचर का अफेयर हो गया और वह छात्र को लेकर भाग गई। हालांकि वह ज्यादा दूर नहीं निकल पाई और पुलिस ने ट्यूशन टीचर के साथ नाबालिग युवक को भी पकड़ कर उसके अभिभावकों को सौंप दिया। हालांकि इसके बाद जो बयान ट्यूशन टीचर ने दिया वह अपने आप में चौंकाने वाला था। 

मैं प्रेग्नेंट हूं मेरे पेट में है इसका बच्चा...

ट्यूशन टीचर ने पुलिस को बयान दिया कि मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं और मेरे पेट में जो बच्चा है वह इसी छात्र का है। टीचर का कहना है कि वह नहीं चाहती थी कि यह बात दुनिया और समाज के सामने आए जिस कारण वह बच्चे को लेकर अपने साथ निकल जाना चाहती थी। हालांकि बच्चों के माता-पिता का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि पिछले 6 महीने से ही ट्यूशन टीचर वहां पढ़ने आ रही है। पुलिस अब इस मामले में महिला के दावे की सच्चाई के लिए डीएनए जांच करने की बात कर रही है। 

राजस्थान-गुजरात सीमा के पास पकड़े गए दोनों 

नाबालिग युवक के लापता होने की खबर के बाद अभिभावक ने पुलिस में कंप्लेंट कर दी। अभिभावकों ने ट्यूशन टीचर पर शक भी जाता है जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और ट्यूशन टीचर का मोबाइल ट्रैक करना शुरू कर दिया। मोबाइल ट्रैकिंग को आधार मानकर पुलिस की जांच आगे बढ़ी और अंत में राजस्थान गुजरात की सीमा के पास बनासकांठा जिले में दोनों पुलिस की हत्थे चढ़ गए।

PC : LiveHindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.