Govt : पिछले छह महीने में पायलटों के नशे में होने के 14 मामले सामने आये

Samachar Jagat | Thursday, 28 Jul 2022 02:33:32 PM
14 cases of drunken pilots reported in last six months

नयी दिल्ली |  सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले छह महीने में उड़ान से पूर्व पायलटों की जांच में उनके नशे में पाये जाने के 14 मामले सामने आये हैं। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया ने लोकसभा में एस मुनिस्वामी और ए एस जोल्ले के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जनवरी 2022 से जून 2022 तक, कुल 14 ऐसे मामले दर्ज किये गये हैं जहां उड़ान से पूर्व ब्रेथ-एनलाइजर (बीए) परीक्षण में पायलटों की रिपोर्ट में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। वायुयान नियम 1937 के नियम 24 तथा नागर विमानन अपेक्षाएं (सीएआर) के तहत संबंधित प्रावधानों के अनुसार घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विमान चालक दल के सदस्यों को मदिरा सेवन की अनुमति नहीं है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.