Operation Sindoor के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इस बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 10 उग्रवादियों को कर दिया ढेर 

Hanuman | Thursday, 15 May 2025 08:06:16 AM
After Operation Sindoor, Indian security forces carried out this major operation, killing 10 militants

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और पीओके में ऑरपेशन सिंदूर को सफलता पूर्व अंजाम देने के बाद अब भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में म्यांमार सीमा पर सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है।  खबरों के अनुसार, असम राइफल्स की एक यूनिट ने न्यू समताल गांव के पास ये कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों ढेर किया है। असम राइफल्स यूनिट की ओर से ये कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक स्थित खेंगजॉय तहसील में गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है। 

असम राइफल्स यूनिट के सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान इलाके की घेराबंदी की तो उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सटीक फायरिंग की। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। भारतीय सेना की पूर्वी कमान की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई है। 

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है ये जानकारी
पूर्वी कमान बताया कि बुधवार को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद कैडरों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स की एक यूनिट की ओर से ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया। इस मुठभेड़ इसमें 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। 

PC: thejbt

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.