Assembly elections 2023: प्रियंका की बढ़ सकती है मुश्किले, भाजपा ये मुद्दा लेकर पहुंची अब EC के पास

Samachar Jagat | Saturday, 14 Oct 2023 08:51:33 AM
Assembly elections 2023: Priyanka's problems may increase, BJP has now reached EC with this issue.

इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है और उन चुनावांे से पहले अब राजनीति पार्टियां भी सक्रिय हो चुकी है। ऐसेेे में नेताओं के कई ऐसे में काम अब आचार संहिता के उल्लंघन में भी आएंगे। इसी कड़ी में भाजपा ने शुक्रवार को चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटा दिया है और वो भी आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भाजपा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई। एमपी में भाजपा के पूर्व विधि प्रकोष्ठ संयोजक अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने बताया कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए मंडला में छात्रवृत्ति योजना की घोषणा करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोेर्ट्स की माने तो वकील वाधवानी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के कथित वादे का मकसद जनता को लुभाना है। उन्होंने कहा की प्रियंका गांधी वाड्रा ने 12 अक्टूबर को मंडला जिले में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कक्षा 1 से 12 तक के हर छात्र को हर माह 500 से 1500 रुपये देने का वादा किया था। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.