- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ी चुनावी घोषणा की हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों और करीब दो लाख ‘जीविका दीदियों’ में शामिल सामुदायिक प्रेरकों को महागठबंधन की सरकार बनने पर स्थायी किया जाएगा।
खबरों की माने तो तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन राज्य में सरकार बनाती है, तो इन ‘जीविका दीदियों’ को प्रति माह 30,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर (‘इंडिया’) गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है तो जिन ‘जीविका दीदियों’ ने ऋण लिया है उनके ब्याज को माफ कर दिया जाएगा। बता दें, बिहार सरकार द्वारा विश्व बैंक की सहायता से संचालित ‘बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना’ (बीआरएलपी) को स्थानीय स्तर पर ‘जीविका’ के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करना है। इस परियोजना से जुड़ी महिलाओं को ‘जीविका दीदी’ कहा जाता है।
pc- khabargaon.com