BJP: भाजपा से निष्कासित सिद्धार्थ मलैया की पार्टी में वापसी।

varsha | Thursday, 27 Apr 2023 10:53:29 AM
BJP: Expelled from BJP, Siddharth Malaiya returns to the party.

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले, भारतीय जनता पार्टी से पूर्व में निष्कासित युवा नेता सिद्धार्थ मलैया की आज पार्टी में वापसी हो गई।

श्री मलैया की आज मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में पार्टी में वापसी हुई। उन्हें यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में वापस लिया गया। युवा नेता श्री मलैया पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के बेटे हैं।

उन्हें वर्ष 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। श्री मलैया के पिता प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया दमोह से भाजपा विधायक रह चुके हैं। पिछले चुनाव के दौरान दमोह से पार्टी ने राहुल सिह लोधी को टिकट दे दिया था। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.