G-20 Summit 2023: भारतमंडपम् में जुटेंगे दुनिया के दिग्गज, जी-20 समिट में होगी कई मुद्दों पर चर्चा

Samachar Jagat | Saturday, 09 Sep 2023 08:15:12 AM
G-20 Summit 2023: World leaders will gather in Bharat Mandapam, many issues will be discussed in the G-20 Summit

इंटरनेट डेस्क। जी-20 समिट के लिए राजधानी दिल्ली तैयार पूरे तरह से तैयाार है, दुनियाभर के अंतर्राष्ट्रीय नेता यहां पहुंच चुके है। बता दें की समिट दो दिन यानी के आज और कल 9 और 10 सितंबर तक चलेगी। आज पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एकसाथ बैठेंगे।

बता दें की शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति सहित अन्य राष्ट्रों के अध्यक्ष भारत पहुंच चुके है। दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 समिट के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया है। वहीं पर सारी बैठके होगी। 

बता दें की इस दिन का इंतजार भारत को वर्षों से था। भारत इस बार जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने भारत ने इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम वन अर्थ वन, वन फैमिली वन फिचर रखी है। सभी की निगाहें नेताओं की संयुक्त घोषणा पर हैं। 

pc- zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.