Covid 19: 24 घंटों में कोरोना के 656 नए मामले आए सामने, अकेले केरल में 128 मरीज मिले

Samachar Jagat | Monday, 25 Dec 2023 08:43:22 AM
Covid 19: 656 new cases of corona reported in 24 hours, 128 patients found in Kerala alone

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण एक बार फिर से लोग कोरोना से डरने लगे है। बता दे की देश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 656 नए मामले कोराना के सामने आए है। बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में 11 नए मामले सामने आए है तो वहीं जयपुर में 7 नए मामले सामने आए है। 

नए वेरिएंट जेएन.1 के आने के बाद से ही कोविड-19 धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके बाद महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3742 हो गई है। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार भी एक्टिव हो गई है और दिशानिर्देश जारी किए हैं।

वहीं देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 656 नए मामले सामने आए। इनमें से ज्यादातर मामले कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के हैं। महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल 4.5 करोड़ हो गई है। कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं। रविवार को केरल में 128 मामले सामने आए।

pc- tv9

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.