Covid-19 India: कोविड संक्रमित मामले 16 हजार से अधिक

varsha | Saturday, 13 May 2023 11:01:51 AM
Covid-19 India: Covid infected cases more than 16 thousand

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 16 हजार से अधिक हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1223 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 16998 हो गयी है और संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2720 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं।

स्वस्थ होने की दर 98.78 प्रतिशत है। इसी अवधि में 142695 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1636 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। 

Pc:BBC



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.