Delhi: भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत मान को दे दिया है ये अल्टीमेटम

Hanuman | Thursday, 23 Jan 2025 03:40:44 PM
Delhi: BJP leader Pravesh Verma has given this ultimatum to Kejriwal and Bhagwant Mann

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच में घमासान मचा हुआ है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

खबरों के अनुसार, प्रवेश वर्मा ने इन दोनों ही नेताओं पर 50-50 करोड़ की मानहानि का केस किया है। प्रवेश वर्मा ने केस दर्ज करने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बोल दिया कि इस पैसे का इस्तेमाल क्षेत्र के लोगों के कल्याण में किया जाएगा।

 भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को 48 घंटे के अंदर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के लिए केजरीवाल और मान को 100 करोड़ रुपए का कानूनी मानहानि नोटिस भेजा गया है। 
आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस से पहले खतरा बताया था। इस पर आप पार्टी ने इसे पंजाबियों का अपमान कहा था। 

PC: lalluram 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.