Rajasthan: चुनावों से पहले वसुंधरा राजे को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, इन बातों से मिल रहे संकेत

Samachar Jagat | Friday, 18 Aug 2023 08:45:53 AM
Rajasthan: Vasundhara Raje will get a big responsibility before the elections, indications are coming from these things

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 2 महीने का समय बचा है और इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने पूर्ण तरीके से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। भाजपा ने स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट और मेनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की पार्टी ने किसी भी कमेटी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जगह नहीं दी है।

आपको बता दें की इस बार मेनिफेस्टो कमेटी को संकल्प पत्र नाम दिया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को चुनाव प्रबंधन समिति और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को स्टेट मेनिफेस्टो कमेटी का संयोजक बनाया गया है। वहीं वसुंधरा राजे की चुनाव में भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल में प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने कहा कि पार्टी में कई वरिष्ठ नेता हैं, वे पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 

ऐसे में एक और बात भी सामने आ रही है की भाजपा जल्द ही कैंपेन कमेटी की घोषणा भी करेेगी। ऐसे में पूर्व सीएम राजे को उसका संयोजक बनाया जा सकता है। इसके साथ ही पीएम मोदी 25 सितंबर को जयपुर में उनकों सीएम फेस के तौर पर सामने ला सकते है। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.