Kejriwal: भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ईमानदारी के चैंपियन बने भ्रष्टाचार के प्रतीक

Shivkishore | Friday, 05 Jan 2024 08:40:45 AM
Kejriwal: BJP targeted Kejriwal, said - champion of honesty became symbol of corruption

इंटरनेट डेस्क। ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी किया, लेकिन केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ऐसे में आप द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी का अंदेशा भी गलत निकला। इधर ईडी के सामने पेश नहीं होने और एक और मामले में भाजपा ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईमानदारी के चैंपियन होने का दावा करके सत्ता में आए थे। लेकिन अब ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’ बनकर सामने आए हैं।

बता दें की अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है। जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.