रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, IAEA से कर डाली है ये मांग

Hanuman | Thursday, 15 May 2025 04:16:21 PM
Defense Minister Rajnath Singh warned Pakistan, has made this demand from IAEA

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर दौरे पर पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने पाक की न्यूक्लियर ब्लैकमेल को लेकर भी बात की है। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के एटमी हथियारों को आईएईए यानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लिए जाने की मांग भी कर डाली है। 

घाटी में सेना के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़े लहजे में चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हमने उनके न्यूक्लियर ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की है। पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तान की ओर से भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गई हैं। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? आपको बता दें कि आईएईए द्वारा परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने और परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए काम किया जाता है। 

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.