Central Railway ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कुछ ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Aug 2022 01:44:46 PM
Due to accumulation of water on the Central Railway track, some trains have been diverted

उज्जैन |  पश्चिम रेलवे प्रशासन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण ट्रैक में जल जमाव के कारण कई गाड़यिों को शॉर्ट टर्मिनेट/परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ-पाचोर रोड के मध्य रेल लाइन पर पानी आने के कारण मार्ग परिवर्तित/ शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट गाडियों का किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस वाया रुठियाई -कोटा-नागदा चली और 21 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया बीना -संतहिरदाराम नगर-मक्सी चली।

इसी प्रकार कल दरभंगा से चली ट्रेन संख्या ०9466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर -मक्सी चलाई और 22 अगस्त को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस वाया मक्सी-संतहिरदाराम नगर-बीना चलाई। इसी प्रकार 22 अगस्त को वारणसी से चली गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया बीना-संत हिरदाराम नगर- मक्सी से चलाई गयी।उन्होंने बताया कि आज कोटा से चली ट्रेन संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस बाड़गढè स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा वहीं से वापस कोटा के लिए रवाना हुई। और नागदा से चली ट्रेन संख्या 19341 नागदा -बीना एक्सप्रेस, मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा मक्सी से बीना के मध्य निरस्त रही। इसी प्रकार बीना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, मक्सी से वापस लौटाई गयी तथा मक्सी बीना के मध्य निरस्त रहेगी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.