- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दोनों ही देशों को भूकंप के झटके लगे हैं। खबरों के अनुसार, आज भारत के दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा में सुबह-सुबह अचानक भूकंप आया। खबरों के अनुसार, आज सुबह 8.05 बजे नोएडा और इसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 बताई है। भूकंप का इसका केंद्र नोएडा से 72 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित बताया गया है। खबरों के अनुसार, आज नोएडा, गाजियाबाद, और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए।
यहां पर लोगों ने इमारतों और घरेलू सामानों के हल्के कंपन को महसूस किया। इसके बाद लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। खबरों के अनुसार, गत रात पाकिस्तान भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा है।
PC: hindi.webdunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें