Earthquake: कई राज्यों में लगे भूकंप के झटके, जयपुर में भी हिली धरती

Hanuman | Thursday, 10 Jul 2025 12:06:13 PM
Earthquake: Earthquake tremors felt in many states, ground shook in Jaipur too

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही आज यूपी,हरियाणा और राजस्थान में भूकंप के तेज भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। आज सुबह-सुबह लगे इन झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए। इसके बाद वह अपने घरों बाहर निकल आए।

इसके बाद लोगों के बीच भूकंप को लेकर ही चर्चा रही।  खबरों के अनुसार, हरियाणा का झज्जर इस भूकंप का एपिक सेंटर रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। खबरों के अनुसार, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप के झटके आज सुबह 9:04 पर महसूस किए गए।

दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, जयपुर समेत हरियाणा के कई इलाकों में महसूस किए गए भूंकप के झटकों से लोग दशहत में आ गए। इसके बाद वह आनन फानन में अपने घराें से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 10 सेकंड के भूकंप से धरती हिलती रही। इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।  

PC: patrika.



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.